Dec 24, 2022
ग्वालियर में 25 दिसंबर से व्यापार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस बार व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर लाइफटाइम रोड टैक्स में 50% की छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मेले से वाहन खरीदने पर छूट का लाभ तभी मिलेगा जब वह ग्वालियर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन होगा।
छूट मिलने से इस बार मेले में बंपर कारोबार होने के आसार हैं। इस बार 60 दिन से ऊपर मेला लग सकता है। मेले से वाहन खरीदने के लिए गाइडलाइन भी निर्धारित की गई है। इस बार इंदौर सहित अन्य राज्यों से लग्जरी गाड़ियों के शोरूम आ सकते हैं।. इधर इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहनों के डीलरों की संख्या भी अधिक होगी।
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने ग्वालियर व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स यानी कि लाइफटाइम टैक्स में 50% की छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह छूट मेला अवधि के दौरान ही मिलेगी। साथ ही मध्य प्रदेश या दूसरे राज्य के व्यक्ति को मेले से वाहन खरीदने पर छूट का लाभ तभी मिलेगा जब वह ग्वालियर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराएगा। कयास लगाए जा रहे है छूट मिलने से इस बार मेले में बंपर कारोबार होने का आसार हैं। क्योंकि 2020-21 में 41 दिन लगे मेले में 857 करोड़ रुपए के वाहन बिके थे वहीं कोविड-19 के चलते मेला 19 दिन कम लगा था। इस बार 60 दिन से ऊपर मेला लग सकता है।
2021-22 में कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं लगा था। इस बार अभी तक फिलहाल संक्रमण के हालात नही है। 25 दिसंबर से मेला लगना तय है। परिवहन विभाग ने मेले की प्रस्तावित तारीख को देखते हुए रोड टैक्स में छूट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद विभाग ने छूट की अधिसूचना जारी कर दी है मेले से वाहन खरीदने पर गाइडलाइन भी निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि 2020-21 में 100 से अधिक ऑटोमोबाइल डीलरों ने अपने शोरूम बनाए थे लेकिन इस बार डीलरों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। अन्य राज्यों सहित इंदौर से लग्जरी गाड़ियों के शोरूम आ सकते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहनों की बिक्री करने वाले डीलरों की संख्या अधिक है। इस वजह से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की शोरूम की संख्या भी बढ़ सकती है। लिहाजा इस बार एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑटोमोबाइल व्यापार की आशंका जताई गई है।