Apr 25, 2019
विनोद शर्मा : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आज एक और बडा हादसा होते होते टल गया। दरअसल प्लेटफार्म नम्बर एक पर बनी रेलवे की कैंटिन में सुबह के समय अचानक आग लग गई। कैंटिन में आग लगने से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि आगजनी की जानकारी तत्काल फायर अमले को दी गई। जिसपर फायर अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक कैंटिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि आग गैस के सिलेंडर से लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिस कैंटिन में आग लगी वो यात्री प्रतिक्षालय के ठीक पास में ही है लिहाजा यात्रियों में भगदड मच गई। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने कैंटिन से तकरीबन 5 गैस सिलेंडर बरामद किए है। अगर इन सिलेंडर में आग लग जाती तो एक बडा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि जिन सिलेंडरो को बरामद किया है वो घरैलू सिलेंडर है। सवाल यह उठता है कि आखिर कैंटिन में घरैलू सिलेंडरो का उपयोग कैसे किया जा रहा था और कैंटिन में किसी भी तरह के कोई अग्मिशामक यंत्र भी मौजूद नही थे। लोगों का कहना है कि जिस तरह से आग लगी थी उससे लग रहा था कि कोई बडा हदसा होने वाला है। आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानों से सामान बाहर रखना शुरु कर दिया था। कुल मिलाकर यह एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।