Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर पुनीत गुप्ता को गोल बाजार पुलिस ने भेजा नोटिस

image

Apr 25, 2019

ओम शर्मा : पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता को गोल बाजार पुलिस ने नोटिस जारी किया है। 26 अप्रैल को यानि आज सुबह 11 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश हैं। डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले में पूछताछ के लिए किया नोटिस जारी किया गया है।

डॉक्टर पुनीत गुप्ता को कल ही मामले में हाईकोर्ट से पुनीत गुप्ता को जमानत मिली है। हालांकि इससे पहले भी पुनीत गुप्ता को नोटिस दिया जा चुका है लेकिन वो पेश नही हुए थे, लेकिन अब उम्मीद है कि जमानत मिलने के बाद वो आज किसी भी समय पेश हो सकते है। 

बता दें कि डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक रहने के दौरान 50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने के मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के विरुद्ध थाना गोल बाजार में शासकीय धन के दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है।