Loading...
अभी-अभी:

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का धरना

Jul 16, 2021

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रोजाना पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मगर नगर निगम इस समस्या का निराकरण कर पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। विधायक सतीश सिंह सिकरवार का कहना है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र स्थित कुंवर पुरा, भीम नगर, मुरार गंज, हरखेड़ा, तिकोनियां, आदित्यपुरम, पिंटो पार्क, कोठी गांव, ललियापुरा, राम नगर, कुशवाहों का पुरा, महलगांव, सिटी सेंटर, ग्रीन पार्क, शताब्दीपुरम, गोविंदपुरी आदि क्षेत्रों में बोरिंग सूख गई हैं। तिघरा का पानी भी एक दिन छोड़कर केवल 15 से 45 मिनट तक ही सप्लाई होता है। ऐसे में विभिन्ना क्षेत्रों में रोजाना टेंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, मगर नगर निगम पर्याप्त टेंकर भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, जबकि नगर निगम ने हर वार्ड में 2 टेंकरों के हिसाब से टेंडर किए हैं, मगर टेंकर लगाए नहीं हैं। जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है।