Jan 12, 2021
दीपिका अग्रवाल : कोरोना संकट के कठिन समय में सांसदों की भूमिका पर आईआईएम इंदौर ने सर्वे किया था, इसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अव्वल रहे। बता दें कि, आईआईएम के प्रोफेसरों ने सांसदों को कोरोना संकट के कठिन समय में सक्रियता, ऊर्जा और लीडरशिप जैसे मापदंड पर परखा था वहीे इस सर्वे में प्री लॉकडाउन एक्टिविटी, बैठकों की संख्या, लोकसभा क्षेत्र में की गई पहल, सामाजिक कार्य में योगदान, जागरूकता बढ़ाने और केंद्र सरकार के साथ समन्वय जैसे मापदंड शामिल थे।
सांसद शंकर लालवानी को देश भर से मिली बधाईयां
पोरबंदर के रमेश धडुक, वडोदरा की रंजन बेन भट्ट, कुरुक्षेत्र के नायब सिंह और खजुराहो के विष्णुदत्त शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। नेतृत्व क्षमता सर्वे में नंबर वन आने के बाद सांसद शंकर लालवानी को देश भर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।
अभिनेता सोनू सूद ने दी सांसद लालवानी को बधाई
वहीं सांसद लालवानी को मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर बधाई दी। सोनू सूद ने सांसद लालवानी से पलासिया के साथ इंदौर की विभिन्न जगहों का ज़िक्र किया, जिस पर सांसद ने कहा कि उनका ऑफिस पलासिया पर ही है। सोनू सूद ने जल्द ही इंदौर आने की इच्छा जताई है।
बिग बॉस ने अपने अनूठे अंदाज में दी सांसद लालवानी को बधाई
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर ने भी सांसद शंकर लालवानी को बधाई संदेश भेजा है। कैलाश खेर ने सांसद लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि वे जल्द इंदौर आना चाहते हैं। सांसद को बधाई देने वालों में 'बिग बॉस' की आवाज़ विजय विक्रम भी शामिल है। 'बिग बॉस' के वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने अपने अनूठे अंदाज़ में सांसद को उनके किए कामों के लिए सराहा है।








