Oct 1, 2021
अज़हर शेख : फोटो शूट करने के नाम पर लाखों रूपए के कैमरे लेकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने आज अपनी गिरफ्त में लिया है जिनके पास से 10 लाख रुपए कीमत के कैमरे जब्त किये हैं। पुलिस ने पेटीएम से पेमेंट करने के तरीके से आरोपी तक पहुंचे और इनको पकड़ा
तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने पिछले दिनों तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया था आरोपियों ने प्री वेडिंग इवेंट का काम करने वाले सिद्धार्थ धनकर से सम्पर्क किया था। आरोपियों ने पहले ही कैमरों को किराए पर लेकर भाग जाने की योजना बना रखी थी जब आरोपियों ने कैमरे शूट करने के नाम पर किराए से लिए और वापस जमा करने नहीं आये तो आरोपियों को फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकिन तीनों आरोपियों के मोबाईल बंद आ रहे थे जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी फिर पुलिस ने जैसे तैसे कर आरोपियों से पेमेंट देने के बहाने पेटीएम पर सम्पर्क किया और आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों से लाखों रूपये के कैमरे जब्त
आरोपी भोपाल के रहने वाले है, आरोपियों ने एक कपल का फोटो शूट भी गोवा में किया था। वहीं इनके पास से लाखों रूपए कीमत के कैमरे जब्त कर लिए है। आरोपियों से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।