Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, मेट्रो घोटाले और बढ़ते अपराध पर कलेक्ट्रेट घेराव

image

Dec 8, 2025

इंदौर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, मेट्रो घोटाले और बढ़ते अपराध पर कलेक्ट्रेट घेराव

कमलेश मोदी स्वराज एक्सप्रेस इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट में कथित बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सोमवार को युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और घेराव करने की कोशिश की। पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग व वॉटर कैनन तैयार रखकर उन्हें रोका। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही धरना देकर नारेबाजी की। 

दो मुद्दों पर एक साथ हमला

युवा कांग्रेस ने मेट्रो प्रोजेक्ट में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेके, टेंडर और निर्माण में बड़े स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही शहर में महिलाओं से छेड़छाड़, चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाएं रोजाना हो रही हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन खामोश है।

कलेक्ट्रेट के बाहर तनावपूर्ण माहौल

रैली जैसे ही कलेक्टर कार्यालय के निकट पहुंची, पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग लगा दी। कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने चेतावनी के बाद भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया और वॉटर कैनन को स्टैंडबाय रखा।

धरने पर बैठे कार्यकर्ता, चली घंटों नारेबाजी

बैरिकेडिंग के सामने ही युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और “भ्रष्टाचार बंद करो”, “अपराध रोकने में नाकाम सरकार” जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

भारी पुलिस बंदोबस्त, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

प्रशासन पहले से अलर्ट था। कलेक्ट्रेट के आसपास कई थानों की फोर्स के साथ एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी मौके पर डटे रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन और वॉटर कैनन तैनात किए गए थे।

Report By:
Monika