Dec 8, 2025
खजुराहो में शुरू हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक
लोकेश चौरसिया संवाददाता छतरपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में कैबिनेट स्तर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक प्रदेश के समग्र विकास और आगामी योजनाओं पर केंद्रित है।
बैठक में कौन-कौन मौजूद?
बैठक में जल संसाधन मंत्री गोविंद सिंह राजपूर्व सहित कई वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हैं। बैठक खजुराहो के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई है।
कब तक चलेगी बैठक?
सूत्रों के अनुसार यह समीक्षा बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी। दिनभर चलने वाली इस मैराथन बैठक में विभागवार प्रस्तुतीकरण और समीक्षा की जाएगी।
क्या होंगे प्रमुख मुद्दे?
बैठक में प्रदेश के बुनियादी ढांचे, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, निवेश और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही आगामी बजट और केंद्रित योजनाओं तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
क्यों खास है खजुराहो में बैठक?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले भी ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में ऑफ-साइट समीक्षा बैठकें की हैं। खजुराहो में यह पहली ऐसी बैठक है, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को भी विशेष बल मिलने की उम्मीद है।







