Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में शुरू हुई आईपीएस सर्विस मीट, नरोत्तम बोले- सिंघम जैसे सीएम

image

Feb 4, 2023

शिवराज बोले- आपके सीने पर मैडल लगाते वक्त गर्व होता है

भोपाल,  आज राजधानी में मप्र कॉडर के आईपीएस अफसरों की सर्विस मीट शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर पुलिस अफसरों को प्रेरित भी किया और प्रोत्साहित भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे सिंहस्थ के समय का एक फोटो याद आ जाता है जब एक अम्मा को अपने दोनों हाथों से पायदान बनाकर ट्रेन में चढाते पुलिस जवान का फोटो देखा गया था। इसी तरह कोरोना काल में जब कोई सड़क पर नहीं था तब पुलिस जवान सेवा कर रहे थे लोगों के जीवन बचा रहे थे देशभक्ति और जन सेवा के भाव का अक्षरशः क्रियान्वयन देखा गया। कई जवान और पुलिस अफसर शहीद भी हो गए। यह मध्य प्रदेश पुलिस का उजला पक्ष है जिस पर मैं सार्वजनिक रूप से गर्व कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि इसीलिये जब मैं पुलिस के अफसरों और जवानों के सीने पर मेडल लगाकर मुझे गर्व होता है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही भोपाल में आईएएस अफसरों की तीन दिवसीय सर्विस मीट हुई थी। अब आईएएस मीट के लिये भी मप्र के सभी जिलों व मुख्यालय के आईपीएस अफसर परिवार समेत भोपाल में हैं। आज शुरूआती कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। डोभाल व रूस्तमजी की याद दिलाई : मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि रुस्तमजी जैसे लोगों को पूरा देश याद करता है। उन्होंने बीएसएफ को सुरक्षा की दीवार बनाया। पंजाब में आतंकवाद का सामना करने वाले गिल साहब को कौन भूल सकता है। आज भी डोभाल साहब की सेवाएं दुनिया जानती है। देश की सुरक्षा और जनता की सेवा में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है। मप्र का मुख्यमंत्री के नाते मुझे यह कहते हुए खुशी है कि पुलिस का पूरे देश में अलग नाम है इसके अनेक उदाहरण हैं। हमारे अफसरों ने पूरे देश में नाम कमाया। कश्मीर में भी, मध्य प्रदेश पुलिस गई। पंजाब हो, पूर्वोत्तर हो जहां जरूरत पड़ी प्रदेश के जवान और अफसर गए। हमारे पुलिस फोर्स ने मप्र की डकैत समस्या को खत्म किया। नक्सलवाद के नियंत्रण में भी प्रभावी कार्य हुआ है। अपराधिक तत्वों की कमर तोडना जरूरी है।

आईना दिखाया जा रहा है नाथ को : नरोत्तम

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि स्वयंभू मुख्यमंत्री बने घूम रहे कमलनाथ को अब अरुण यादव ने भी आईना दिखा दिया है | लेकिन आश्चर्य है कि वह सच स्वीकारने को तैयार ही नही है। उन्हें समझ लेना चाहिए कि
अब मुख्यमंत्री बनने की राह उनके लिए बहुत कठिन है। मिश्रा ने कहा कि यादव ने बिलकुल सही कहा है कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक करते है और वही करेंगे। यानि उनके दल के नेता ही उन्हें भावी मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी बोल चुके है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह संगठन और विधायक तय करेंगे। मिश्रा ने सरकार द्वारा कर्ज लेने पर कहा कि कर्ज और बजट एक सतत प्रक्रिया है हमारी सरकार विकास के काम करती है इसलिए कर्ज लेती है।

कमलनाथ बोले: शिवराज की जुबान भी साथ नहीं दे रही

वहीं आज कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि :: शिवराजजी अब तो आपकी जुबान भी आपके झूठ का साथ नहीं दे रही। आज आप जब झूठे सवाल पूछ रहे थे, तो आपकी जुबान लड़खड़ा रही थी। मेरा आपसे सीधा सवाल है कि आपने भाजपा के दृष्टि पत्र में लघु किसान स्वावलंबन योजना चलाने का वादा किया था। इस योजना में किसानों को समानुपातिक बोनस देने का वादा भी आपने किया था। यह योजना क्यों लागू नहीं की और किसानों को बोनस क्यों नहीं दिया? उल्लेखनीय है कि काफी समय से कमलनाथ रोज एक नया वचन जनता से कर रहे थे। इसी बीच अब मुख्यमंत्री ने उनसे रोज एक सवाल पूछना शुरू | किया है, आज उन्होंने पूछा है कि नाथ ने स्वावलंबन योजना में कम ब्याज पर किसान पुत्रों को लोन दिलाने की घोषणा के बाद भी इस योजना को शुरू क्यों नहीं किया?