Aug 2, 2022
जबलपुर (jabalpur) के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बड़ा हादसा सामने आया है, अस्पताल मे शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग में 8 से ज्यादा मरीजों की मौत और करीबन 10 से ज्यादा मरीजों के गंभीर रूप से घायल हो गये। अग्निकांड में अस्पताल के डायरेक्टर्स और मैनेजर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
शार्ट सर्किट बताई जा रही आग की वजह
सूत्रों के मुताबिक जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मेन गेट पर ही दोपहर 2:30 बजे बिजली जाने के दौरान जनरेटर ऑन किया गया उसी दौरान शार्ट सर्किट हुआ जिसके चलते तेजी से आग फैली। आग और धुंए के चलते लोगों को संभालने का मौका भी नहीं मिला और लोग तेज लपटों के चलते लपटों में ही फस गए और उनकी दुखद मौत हो गई।
पहले भी रह चुका है विवादों में
यह अस्पताल हमेशा विवादो में रहा है, अग्निकांड की आज की घटना से पहले यह अस्पताल कोरोना संक्रमणकाल के दौरान भी सुर्खियों में आया था, अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भी इस अस्पताल का नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने जांच में न्यू लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल के कर्मी शहनवाज को गिरफ्तार किया था, ने रिमांड के दौरान कई अहम राज उगले। पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर उसे लिया है। पूछताछ में पता चला, अस्पताल प्रबंधन के इशारे पर सामान्य मरीजों के नाम पर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटित कराया जाता था। इसके बाद उसे 25 हजार रुपए में बेचा जाता था।








