Aug 2, 2022
हरिद्वार में लंबे समय से चल रहे नकली दवाओं के कारोबार को एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग ने सीज कर दिया है। दरअसल, कई दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में नकली दवाइयों की फैक्ट्री चलाई जा रही है। जांच में यह बात सच साबित हुई। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने रेड मारकर करोड़ों का माल जब्त कर लिया है।
बिना लाइसेंस के हो रहा था लोगों के सेहत से खिलवाड़
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस जगह स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी की वह कंपनी लॉकडाउन के दौरान गैर कानूनी तरीके से वैक्सीन (रेमडेसिवीर) को बेच रही थी। इसके अलावा छापेमारी के दौरान जब अधिकारियों ने कंपनी से लाइसेंस जैसे अन्य डाक्यूमेंट चेक करने के लिए कहा तो पता चला कि कंपनी के पास दवाइयां बनाने के किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं है। जिसके बाद STF की टीम ने कंपनी को सीज कर दिया है।
पहले भी फर्जी कंपनियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
STF की कार्रवाई के बाद जहां कंपनी को सीज कर दिया गया है, वहीं दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भी भेजे जा चुके है। जांच रिपोर्ट के आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ ने हरिद्वार और देहरादून की फर्जी दवाई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें 3 कंपनियों के अलावा करोड़ों की दवाइयों को सीज किया गया था।
अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
स्पेशल टास्क फोर्स के SSP अजय सिंह का कहना है कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली ऐसी कंपनियों के खिलाफ एसटीएफ लंबे समय से ऑपरेशन चला रही है। जिसके तहत भगवानपुर इलाके की एक और कंपनी पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल दवा कंपनी को सीज किया गया है और लेबोरेटरी में जांच के लिए सैंपल भेजे गए है। जांच रिपोर्ट के आते ही इन कंपनियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।








