Oct 24, 2025
रील के चक्कर में गई जान पर बन, सुतली बम से उड़ा युवक का जबड़ा
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोशल मीडिया रील बनाने का जुनून एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। बाछीखेड़ा गांव में 18 वर्षीय रोहित ने वायरल होने की चाह में मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ने का खतरनाक करतब किया, जिसके चलते उसका जबड़ा फट गया और चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
खतरनाक करतब का दर्दनाक अंजाम
पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में बुधवार शाम रोहित ने रील बनाने के लिए एक के बाद एक सात सुतली बम मुंह में रखकर फोड़े। आठवें बम के दौरान चूक होने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित गांव के कुछ लोगों के सामने "हीरोपंती" दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो भी बना रहे थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में जिंदगी की जंग
घटना के तुरंत बाद रोहित को पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रतलाम रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, रोहित के जबड़े और चेहरे पर गहरे घाव हैं, और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसका इलाज जारी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया। चौकी प्रभारी ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट करने से बचें। यह घटना युवाओं के लिए सबक है कि दिखावे में जान जोखिम में न डालें।







