Oct 24, 2025
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़, भोपाल से गिरफ्तार सीए छात्र
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीपावली से ठीक पहले आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ा खतरा टाल दिया। भोपाल के करोंद इलाके से पकड़े गए एक आरोपी की पहचान सीए की तैयारी कर रहे युवक के रूप में हुई है, जबकि दिल्ली के सादिक नगर से दूसरा साथी धरा गया। दोनों नाम अदनान है और वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
स्पेशल सेल ने 16 अक्टूबर को दिल्ली के सादिक नगर से पहले संदिग्ध को पकड़ा। उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच में भोपाल के करोंद में छिपे दूसरे साथी का पता चला। दोनों व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए संपर्क में थे और आईएसआईएस के प्रति निष्ठा का वीडियो बनाकर संगठन से जुड़े थे। भोपाल वाला आरोपी अशोक गार्डन का रहने वाला है, जिसका परिवार हाल ही में करोंद शिफ्ट हुआ। मध्य प्रदेश एटीएस भी उसके पीछे थी। दोनों की उम्र 20-26 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
फिदायीन हमले की खतरनाक योजना
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फिदायीन (आत्मघाती) हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे। उनका निशाना दक्षिण दिल्ली का एक मॉल और सार्वजनिक पार्क था, जहां आईईडी ब्लास्ट से तबाही मचाने की साजिश थी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपराधिक सामग्री जब्त की गई। यह साजिश दीपावली के दौरान अमल में लाने वाली थी, जो राजधानी को दहला सकती थी।
जांच और आगे की कार्रवाई
स्पेशल सेल दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। सितंबर में भी इसी तरह का मॉड्यूल दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने पाकिस्तान से संभावित लिंक की भी जांच शुरू कर दी। यह कार्रवाई आतंकी साजिशों पर नकेल कसने का उदाहरण है।







