Jan 22, 2023
दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा नर्मदा जयंती महोत्सव
लोकप्रिय कलाकारों द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने के कमिश्नर शुक्ला ने दिए निर्देश
नर्मदापुरम, नर्मदा जयंती महोत्सव और नगर का गौरव दिवस दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला ने शुक्रवार को नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य अतिथि के हेलीपैड आगमन पर व्यवस्थाओं से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस से सेठानी घाट तक जलमार्ग का भ्रमण कर तैयारियां देखी। उन्होंने सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मां नर्मदा
जयंती एवं गौरव दिवस हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाए। आयोजनों के दौरान घाटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रहे। घाटों की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाए। इसके पूर्व कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजनों के संबंध में बैठक कर जलमंच, विद्युत, सुरक्षा, ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओ की समीक्षा भी की। बैठक में सीएमओ नवनीत पांडे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजनों की तैयारियों की जानकारी दी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सेठानी घाट सहित अन्य घाटों और प्रमुख चौक चौराहों को आकर्षक लाइटिंग और साज-सज्जा से सजाया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर सौंदर्यीकरण के तहत शाम के समय विशेष विद्युत सजावट भी की जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। साफ सफाई अभियान भी तेजी से जारी हैं। कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा तट पर और धार्मिक स्थलों पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होगें। मुख्य कार्यक्रम 27 एवं 28 जनवरी सेठानी घाट पर किया जाएगा जिसमें भारत की सुप्रसिद्ध स्पीक मैके संस्था तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। नर्मदा जयंती के उत्सव पर्व पर सबसे प्रमुख आकर्षण दीपमालिका का होता है। इस बार 51 हजार दीपकों की छटा से नर्मदा तट शोभायमान किया जायेगा । आतिशबाजी की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। इसमें मां नर्मदा में प्रदूषण भी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। मां नर्मदा जयंती की शुरुआत मंगलाचरण से होगी। इस अवसर पर नर्मदा तट के सेठानी घाट पर विभिन्न प्रतियोगिताएं की जाएंगी। जिसमें चित्रकारी, रंगोली, फैंसी ड्रेस, मेंहदी प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। स्कूली बच्चों व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।