Loading...
अभी-अभी:

मांगे पूरी नहीं होने पर एमपी में 3000 जूनियर डॉक्टरों ने भेजा इस्तीफा

image

Jun 4, 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे मध्यप्रदेश में हड़ताल के चौथे दिन 3000 जूनियर डॉक्टरों ने सामुहिक इस्तीफा दे दिया। वहीं हाईकोर्ट ने हड़ताल को बताया था अवैधानिक बताया साथ ही हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने के निर्देश दिए। 24 घंटे के भीतर अगर वो काम पर नहीं लौटे है तो सरकार को जूडा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे । जूडा का कहना है कि ये हमारी मजबूरी है हम अपने माननीय से अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगे मानी जाएं।

- हर साल वार्षिक 6% की बढ़ोत्तरी भी हमारे बेसिक स्टाइपेंड पर दी जाए ।

- पीजी करने के बाद 1 साल के ग्रामीण बॉन्ड को कोविड की ड्यूटी के बदले हटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाए।

- कोविड ड्यूटी में काम कार्यरत हर जूनियर डॉक्टर को 10 नंबर का एक गजटेड सर्टिफिकेट मिलेग जो आगे उसको सरकारी नौकरी में फायदा प्रदान करेगा।

- समस्त जूनियर डॉक्टर जो कि कोविड में काम कर रहे हैं उनको और उनके परिवार के लिए अस्पताल में अलग से एक एरिया और बेड रिजर्व किया जाए एवं उनके उपचार के लिए प्राथमिकता दी जाए उस समय मौजूद सारे उचित उपचार उनके लिए मुहैया फ्री ऑफ कॉस्ट कराया जाए। 

- जितने जूनियर डॉक्टर कोविड ड्यूटी में कार्यरत हैं उनका अधिक कार्यभार देखते हुए उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।