Loading...
अभी-अभी:

MP Board Results 2025: लाखों छात्रों की धड़कनें तेज, जानिए कब और कैसे जारी होंगे नतीजे

image

May 5, 2025

MP Board Results 2025: लाखों छात्रों की धड़कनें तेज, जानिए कब और कैसे जारी होंगे नतीजे

 

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड की ओर से संकेत मिले हैं कि इस हफ्ते के अंत तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। इस बार भी रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जारी किया जाएगा।

 रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट, पासिंग परसेंटेज और जिलेवार प्रदर्शन का भी आंकलन सामने आएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mponline.gov.in पर छात्र रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर अपना परिणाम देख सकेंगे।

 इतने नंबर लाना अनिवार्य

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33% अंक लाना ज़रूरी है। हालांकि, एक या दो विषयों में फेल होने पर छात्रों को पूरक परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा।

 रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की स्थिति

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। इन बोर्ड परीक्षाओं में कुल 16 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

 फेल हुए तो फिर मिलेगा मौका

जो छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे, उनके लिए 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत जून 2025 में फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें वही सिलेबस और ब्लूप्रिंट लागू रहेगा। यह परीक्षा दो पारियों में होगी—पहली में 12वीं और दूसरी में 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षा की परीक्षा होगी।

 कैसे देखें रिजल्ट?

वेबसाइट से:

mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं

“MP Board 10th Result 2025” या “MP Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर भरें

सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर होगा

SMS से:

10वीं: MPBSE10 <रोल नंबर> भेजें 56263 पर

12वीं: MPBSE12 <रोल नंबर> भेजें 56263 पर

Report By:
Monika