Loading...
अभी-अभी:

झाबुआ में दर्दनाक हादसा: रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, दंपति और 6 साल की बच्ची की मौत

image

Aug 30, 2025

झाबुआ में दर्दनाक हादसा: रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, दंपति और 6 साल की बच्ची की मौत

दशरथ कट्टा झाबुआ, : मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें रेत से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में जा घुसा। इस दुखद घटना में एक दंपति और उनकी 6 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तीपुरा में सुबह करीब 4:30 बजे हुआ।

हादसे का विवरण

पुलिस के अनुसार, ट्रक (पंजीयन नंबर: जीजे 34 टी 9394) अवैध रेत परिवहन कर रहा था और ग्रामीण रास्तों से गुजर रहा था। चालक की लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान में जा घुसा। उस समय मकान में देसिन मेड़ा (25), उनकी पत्नी रमिला (27) और बेटी आरोही (6) मौजूद थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

प्रशासन का त्वरित एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल एसडीएम भास्कर गाचले और खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिड़े को मौके पर भेजा। एसडीओपी रूपरेखा यादव भी घटनास्थल पर पहुंचीं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पलट चुके ट्रक को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अवैध रेत परिवहन बना हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के चलते रेत माफिया अब ग्रामीण रास्तों का सहारा ले रहे हैं। इस हादसे ने इन रास्तों पर भारी वाहनों के आवागमन से होने वाले खतरे को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद ग्रामीणों में रेत माफियाओं और लापरवाह प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा गया। लोगों ने मांग की है कि अवैध रेत परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

Report By:
Monika