Loading...
अभी-अभी:

आज छात्रों से ऑनलाइन संवाद करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

image

Jun 8, 2021

भोपाल । कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। इसके बाद से ही छात्रों के मन में मार्किंग प्रोसेस समेत कई तरह की शंकाएं हैं। सीएम शिवराज छात्रों से चर्चा करेंगे और उनकी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि छात्र पर किसी तरह का दबाव न हो। रद्द होने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा के अंकों और नई कक्षा में प्रवेश को लेकर काफी परेशानी हो रही है।

10वीं और 12वीं के छात्रों से करेंगे बातचीत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूदा हालात को देखते हुए बुधवार को 10वीं और 12वीं के छात्रों से बातचीत करेंगे। आज सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों से उनकी राय जानने के लिए सवाल पूछे जाएंगे। इस दौरान छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने विचार और समाधान साझा करने की आजादी होगी। इस कार्यक्रम में लोक शिक्षण निदेशालय, सभी संभागीय संयुक्त निदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारी भी भाग लेंगे। 

छात्रों को दिए गए निर्देश
इस ऑनलाइन संवाद में सीएम शिवराज से संवाद करने वाले छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे उस जिले के एनआईसी कक्ष में मौजूद रहें। इसके अलावा विभाग के सभी अधिकारियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।