Loading...
अभी-अभी:

24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए केस, 2219 संक्रमितों की मौत!

image

Jun 8, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में आज बुधवार को 92,596 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं 2219 संक्रमितों की मौत हो गई। एक दिन में ही फिर से 6 हजार से ज्यादा केस देशभर में बढ़े हैं। ये आंकड़ा सोमवार को 86,498 तक था। 1,62,664 मरीज एक ही दिन में डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अभी भी 12,31,415 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 3,53,528 लोगों की अब तक इस वायरस के कारण मौत हो गई है। 2,75,04,126 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

देशभर में अब तक इतने लोग हुए संक्रमित
वहीं देशभर में अब तक 2,90,89,069 से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। 23,90,58,360 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।