Loading...
अभी-अभी:

MP के Exit Poll में तो बीजेपी को खुशखबरी मिल रही है और कांग्रेस को टेंशन

image

Jun 2, 2024

चुनाव के बाद अब एक्जिट पोल आ रहे है. अलग अलग चैनल्स अपना अनुमान लगा रहे है. ऐसे में बात करे मध्यप्रदेश की तो  अधिकतर चैनल्स ने यहां पर बीजेपी को ज्यादा सीटे बताई है. यह जानना भी जरूरी है की कांग्रेस प्रदेश में 7 सीटों का दावा कर रही है. लेकिन जो एक्जिट पोल सामने आये है वो कांग्रेस के लिए अच्छी खबर लाते तो नहीं दिख रहे. लगभग सारे पोल्स यह बता रहे है की प्रदेश में कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है तो बीजेपी को लेकर कहा जा रहा है की वो अपना पुराना परफॉर्मेंस दोहरा सकती है.  अब लोगो को यह जानने की भी उत्सुकता है की अगर कांग्रेस को एक सीट मिलती है तो वो कौनसी सीट रहने वाली है. क्योंकि मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे है. कुछ पोल्स ने तो यह तक कह दिया है की बीजेपी को 29 में से 29 सीटे भी मिल सकती है. इस बार बीजेपी का खास फोकस कांग्रेस की सीट छिंदवाड़ा पर था. यह सीट जानी जाती है कमलनाथ के नाम से और इस बार उनके बेटे नकुलनाथ वहां से चुनान लड़ रहे है. एक्जिट पोल आने के बाद से ही लोग अब अलग-अलग अनुमान लगाने लगे है. 

नेतृत्व परिवर्तन के बाद मध्यप्रदेश का पहला चुनाव

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद यह पहला चुनाव है औऱ इसी वजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए भी यह एक चुनावी टेस्ट है. कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश का कांग्रेस अध्य़क्ष बदला था और प्रदेश की कमान कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी को सौपी थी. जीतू पटवारी के नेतृत्व में भी यह पहला चुनाव कांग्रेस ने लड़ा था. अब पूरी तस्वीर 4 जून को साफ हो जाएगी.  

Report By:
Devashish Upadhyay.