Loading...
अभी-अभी:

MP Exit Poll 2024 : खत्म हुआ इंतजार , आज शाम तक आने लगेंगे चुनावी Exit Polls

image

Jun 1, 2024

आज देश में अंतिम चरण का चुनाव है और इसके साथ ही लोकतंत्र का यह महापर्व आज विराम लेगा. आज मतदान होने के बाद से ही चुनावी  Exit Polls सामने आने लगेंगे. अब सब को इन्ही पोल्स का इंतजार है क्योकि इससे एक अंदाजा लग जाएगा की सरकार कौन बनाने जा रहा है. जनता के साथ-साथ नेतागण भी आज अपनी नजर टीवी पर लगायें बैठने वाले है. 

देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में चुनाव पूरे हो गए है और साथ ही आज शाम को पहले Exit Poll से यह अंदाजा लग जाएगा की क्या बीजेपी अपने 29-0 के लक्ष्य को पूरा कर रही है या फिर कांग्रेस उनके इस ख्वाब के बीच में आने वाली है और इस बार अपनी कुछ सीटें मध्यप्रदेश में निकालने वाली है.  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मोहन यादव का  पहला चुनावी टेस्ट होने वाला है. बात करे छिंदवाड़ा की तो वहां इस बार कमलनाथ को अपनी साख बचाने की लड़ाई लड़नी थी. बताया ऐसा गया है की पूरे चुनाव में जब तक छिंदवाड़ा में वोटिंग नहीं हुई तबतक कमलनाथ छिंदवाड़ा क्षेत्र में ही रहे थे. यहां से उनके बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में है. मध्यप्रदेश से जूड़ी हुई एक और खास सीट राजगढ़ भी मानी जा रही है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे है. वो कह चुके है की यह उनका आखरी चुनाव है और चूंकी राजगढ़ उनका गृह क्षेत्र माना जाता है इस वजह से भी यहां सब अपनी निगाहें लगाए बैठे है. इसके साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह प्रदेश का पहला चुनाव था , तो यह उनके लिए भी किसी टेस्ट से कम नही रहा. 

स्वराज डिजिटल के साथ देखिए सबसे सटिक Exit Poll..

क्या होगी मध्यप्रदेश की चुनावी तस्वीर , किस पार्टी की बदले वाली है तकदीर , जानिए सब कुछ हमारे साथ , यानी स्वराज डिजिटल के साथ आज श्याम से.. 

Report By:
Devashish Upadhyay.