Loading...
अभी-अभी:

Mp News: भोपाल-इंदौर में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हफ्ते में 3 दिन सीधे दुबई के लिए फ्लाइट

image

Aug 23, 2022

भोपाल और इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इसके लिए भोपाल में इंटरनेशनल मानकों के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगभग तैयार हो चुका है। UAE (संयुक्त अरब अमीरात) के शहर शारजाह से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी करने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसे लेकर भोपाल के मिंटो हॉल में सोमवार सुबह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चर्चा हुई। परिषद की ये 23वीं बैठक थी। शाह रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। बैठक में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक में खुद मौजूद रहे। तो वहीं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सुबह 11 बजे से मीटिंग शुरू हुई। इस दौरान सभी राज्यों के सीएम ने अपनी मांगों और समस्याओं पर गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की।

भोपाल इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए तैयार
सरकार के सूत्रों ने बताया कि बैठक में भोपाल, इंदौर व रायपुर हवाई अड्‌डों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा हुई। मप्र के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर-दुबई के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में इंदौर एयरपोर्ट से केवल 3 दिन संचालित हो रही है। इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित नहीं है, बल्कि कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट घोषित किया गया है, जिससे एयर इंडिया के पैसेंजर इंदौर से दुबई जाकर वहां फंस जाते हैं। क्योंकि यदि उन्हें लंदन जाना है, तो ऐसे में एयर इंडिया का किसी अन्य कंपनी से करार न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाता। कुछ कंपनियां इस क्षेत्र में आने को तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक सर्वे भी किया है।