Loading...
अभी-अभी:

मप्र के किक्रेटर बने इंस्पेक्टर, खिलाड़ियों को मिली नौकरी

image

Mar 1, 2024

BHOPAL NEWS - MP के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गए हैं। उन्हें भाेपाल मुख्यालय में 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ ​नियुक्ति पत्र दिए गए। विभाग ने कुल 15 खिलाड़ियों को याेग्यता अनुसार ​विभिन्न पदाें पर ​नियुक्ति दी है। इनमें वेंकटेश समेत 4 क्रिकेटर, 3 एथलेटिक्स, 3 टेनिस, 3 टेबल-टेनिस, तैराकी और वाॅटरस्पाेर्ट्स के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। इंदौर के वेंकटेश ने देश के लिए दाे वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल खेल रहे हैं। MP की तीनाें फार्मेंट की टीमाें में खेल रहे हैं।

Report By:
Author
Ankit tiwari