Feb 16, 2022
अज़हर शेख : एमपी पीईबी की पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने जिस छात्र आदर्श यादव को पकड़ा था, उसकी शिकायत पर पुलिस ने कियोस्क संचालक ज्ञानेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
कियोस्क संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बता दें कि, इस पूरे मामले में ज्ञानेंद्र की लापरवाही सामने आई है। अब तक की जांच में छात्र की कोई भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। वहीं, पीईबी भी अपने स्तर पर जांच कर रही है
फर्जी एडमिट कार्ड के चलते परीक्षा सेंटर पर पकड़ाया छात्र
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था। उसको फर्जी तरीके से ज्ञानेंद्र नाम के व्यक्ति ने एडमिट कार्ड दे दिया था जब युवक परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचा तो उसको जाँच टीम ने फर्जी एडमिट कार्ड होने के चलते पकड़ लिया था और उसे बाणगंगा पुलिस के हवाले कर दिया था। जब छात्र ने पूरी घटना पुलिस को बताई तब पुलिस ने ठगी करने वाले ज्ञानेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।








