Feb 16, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने करोलबाग के श्रीगुरु रविदास धाम मंदिर में आयोजित किए गए शबद कीर्तन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा बजाते नज़र आए।
माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है संत रविदास जयंती
बता दें कि संत रविदास की जयंती के दिन मंदिर और मठों में कीर्तन-भजन के विशेष आयोजन होते हैं। कई जगहों पर झांकियां निकाली जाती हैं। साथ ही कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। मान्यता है कि संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था। आज 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है, ऐसे में आज का दिन संत रविदास की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
जूते बनाने का काम करते थे संत रविदास
बताया जाता है कि संत रविदास का जन्म चर्मकार कुल में हुआ था, इसलिए वे जूते बनाने का कार्य करते थे। वे किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे इसलिए प्रत्येक कार्य को पूरे मन और लगन से करते थे उनका मानना था कि किसी भी काम को पूरे शुद्ध मन और निष्ठा के साथ ही करना चाहिए, ऐसे में उसका परिणाम भी सदैव अच्छा ही होगा।








