Oct 12, 2025
दो बूंद जिंदगी की: CM मोहन यादव ने भोपाल में शुरू किया पल्स पोलियो अभियान, 39 लाख बच्चों को मिलेगा जीवन रक्षा कवच
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार की सुबह एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। अपने निवास पर 12 छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर उन्होंने न सिर्फ एक अभियान शुरू किया, बल्कि स्वस्थ भारत का सपना भी मजबूत किया। 18 जिलों में 39.19 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है। यह अभियान बच्चों को आजीवन अपंगता से बचाने का वादा करता है। सीएम ने इसे 'स्वस्थ मध्यप्रदेश' की नींव बताया और हर माता-पिता से अपील की कि कोई बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे। आइए, इस नेक मिशन की कहानी जानें।
पोलियो पर प्रहार: 64 हजार वैक्सीनेटर्स की फौज तैयार
12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में 18 जिलों में 24,000 से ज्यादा पोलियो बूथ लगाए गए हैं। 64,000 वैक्सीनेटर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे शहरों से लेकर अनूपपुर, मंडला तक, हर गली-मोहल्ले में 'दो बूंद जिंदगी की' गूंजेगी। सीएम ने कहा, "पोलियो एक बच्चे को जिंदगीभर का दर्द दे सकता है। हमारी यह जंग हर बच्चे को स्वस्थ भविष्य देने की है।" अभियान में जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंधे से कंधा मिलाकर जुटी हैं।
मोदी के सपने को साकार करने की जिद
मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वस्थ भारत' के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पोलियो मुक्त होकर दिखाएगा। "हर बूथ, हर घर तक पहुंचेगी यह दवा। जनसहभागिता से हम पोलियो को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे," उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा। भोपाल में शुरू हुआ यह अभियान न सिर्फ बच्चों को सुरक्षित करेगा, बल्कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के मामले में देश का सिरमौर बनाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव संदीप यादव, टीकाकरण अधिकारी सौरभ पुरोहित और स्थानीय नेता भी शामिल हुए। यह अभियान माता-पिता को याद दिलाता है—दो बूंदें, जो बच्चे का भविष्य चमकाएंगी।