Oct 12, 2025
छत्तीसगढ़ का रजत रंग: पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का आगाज, पांच दिन बिखरेगा संस्कृति का जादू!
छत्तीसगढ़ की 25वीं जयंती इस बार रायपुर में धूमधाम से मनने को तैयार है! 1 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जो न सिर्फ उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे 'ऐतिहासिक पल' बताया, तो उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, 'यह छत्तीसगढ़ की विकास गाथा का उत्सव है!' 5 नवंबर को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन समापन करेंगे। सांस्कृतिक रंग, लोक नृत्य और विकास प्रदर्शनी से सजा यह आयोजन हर छत्तीसगढ़वासी के दिल में जोश भरेगा। आइए, इस रजत जयंती की चमक को करीब से देखें!
मोदी का मेगा शो: रायपुर में बिखरेगा विकास का रंग
1 नवंबर को रायपुर के अटल नगर में पीएम मोदी का आगमन होगा, जहां वे राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। नया विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और प्रशासनिक ताकत का प्रतीक बनेगा। शिल्प मेला, फूड कोर्ट और सांस्कृतिक मंच पर बस्तर के ढोल, मांदर की थाप और लोक गायकों की मधुर आवाज गूंजेगी। मोदी का भाषण विकास के नए वादों से भरा होगा—क्या कोई बड़ा ऐलान छत्तीसगढ़ को नई उड़ान देगा?
पांच दिन, अनगिनत रंग: विकास और संस्कृति का संगम
पहली बार राज्योत्सव पांच दिन तक चलेगा, जिसमें सरकार की योजनाएं—महिला सशक्तीकरण से लेकर किसान कल्याण तक—प्रदर्शनी में चमकेंगी। जिला स्तर पर तीन दिन का उत्सव होगा, जहां स्थानीय कलाकार और हस्तशिल्पी अपनी कला दिखाएंगे। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया, "यह उत्सव छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा का जश्न है।" समापन पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की मौजूदगी इसे और भव्य बनाएगी। यह आयोजन न सिर्फ गर्व का पल है, बल्कि छत्तीसगढ़ को ग्लोबल मंच पर ले जाएगा।