Feb 2, 2023
भोपाल। खेलो इंडिया में तीसरे दिन मप्र ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कयाकिंग एवं कैनोइंग में चार स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है। मप्र के नितिन वर्मा व नीरज वर्मा ने दाेहरी सफलता प्राप्त की है।
बड़े तालाब पर बुधवार को कयाकिंग एंव कैनोइंग प्रारंभ हुई। पहले दिन कैनो स्प्रिंट में पुरष वर्ग में 1000 मीटर के मुकाबले आयाेजित हुए। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पहले दिन जोरदार प्रदर्शन कर चारों इवेंट के फाइनल में पहुंचकर अपन दबदबा कायम किया। मध्य प्रदेश टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीते।
के -1 पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने रजत व ओडिशा के तोम्थींगन्बा ने कांस्य पदक जीता। के-2 में नितिन वर्मा और रिमसन की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में आेडिशा की जोड़ी को करीबी मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। सी-1 में मध्य प्रदेश के नीरज वर्मा ने केरल के एन निपोलियन सिंग ने रजत पदक तथा तेलंगाना के पी अमित कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह सी-2 में नीरज वर्मा और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के अभय व प्रदीप कुमार की जोड़ी ने रजत तथा ओडिशा के एस अविनाश सिंह व पी बोरिस सिंह ने कांस्य पदक जीता। चारो पदक विजेता मध्य प्रदेश अकादमी के खिलाड़ी है।
मप्र के पदक विजेता
के 1 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक
के-2 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा व रिमसन स्वर्ण
सी -1 पुरुष वर्ग में नीरज वर्मा स्वर्ण
सी-2 पुरुष वर्ग में देवेंद्र सेन व नीरज वर्मा स्वर्ण