Loading...
अभी-अभी:

70 हजार और जरूरी कागजातों से भरा बैग लेकर कर बदमाश फरार

image

Oct 26, 2016

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक गाड़ी का कांच तोड़कर 70 हजार रूपए और जरूरी कागजातों से भरा बैग लेकर कर फरार हो गए। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बोर्ड आफिस चौराहे की है। दिन भर यहां पुलिस स्टाफ तैनात रहता है। पुलिस को अबतक बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है।

दरअसल, एक निजी कंपनी के एरिया मैनेजर सुनील चतुर्वेदी कंपनी का पैमेन्ट करने के लिए एमपी नगर आए थे। उन्होंने किसी काम से जाने के लिए गाड़ी को बोर्ड आफिस चौराहे के समीप खड़ी दी थी। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर बदमाश कार का कांच तोड़कर बैग लेकर फरार हो गए। कार का ड्राइवर भी उस समय कुछ दूर पर गया हुआ था। फिलहाल पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द आऱोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा। 

.