Oct 26, 2016
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार मामला कर्मचारियों की भविष्य निधी से जुडा हुआ है। बीयू ने लापरवाही बरतते हुए 24 साल बाद अपने 200 से अधिक कर्मचारियों का पीएफ भविष्य निधि कार्यालय में जमा कराया है। पीएफ कार्यालय ने बीयू पर पैनाल्टी लगा दी है। जिससे विवि प्रशासन को करीब डेढ़ करोड रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं पैनाल्टी की जानकारी मिलने पर ऑडिट विभाग की तरफ से भी आपत्ति दर्ज की गई है। विभाग की तरफ से भी जिम्मेदारों से वसूली के लिए बीयू को पत्र जारी किया गया है। बीयू ने भी इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ जांच की तैयारी कर ली है। दरअसल, विवि ने 200 से अधिक कर्मचारियों का 1992 से 2007 तक का पीएफ वर्ष 2016 में जमा कराया है। विवि प्रबंधन को इस रकम पर 12 प्रतिशत ब्याज भी चुकाना पडा है।