Loading...
अभी-अभी:

मेरा घर - राहुल का घर, कांग्रेस का कैंपेन तेज

image

Mar 31, 2023

राहुल के लिये राजधानी मैं भी बनने लगे कई 'घर'

भोपाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर अभा स्तर पर शुरू किया गया 'मेरा घर राहुल का घर' अभियान की भोपाल व अन्य शहरों में भी चर्चा है, क्योंकि कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल को अपना घर देने की पेशकश की है। है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल के लिये मेरा घर भी हाजिर है।

कल से यह कैंपेन शुरू किया गया है। भोपाल में कांग्रेस नेता रविंद्र साहू ने तो अपने घर की नेमप्लेट की जगह राहुल गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी। साहू साकेत नगर में L124/3C में रहते हैं। साहू का कहना है कि राहुल गांधी जब चाहें यहां आकर रह सकते हैं। इस अभियान को लेकर भाजपा नेता चुटकी ले रहे हैं। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसे चाटुकारिता बताया है। मिश्रा ने कहा- राहुल गांधी के लिए ‘मेरा घर, राहुल का घर' कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन इतने साल सत्ता में रहे और कभी गरीब के लिए इस तरह का अभियान नहीं चलाया।

मेरे घर में रहें राहुल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी राहुल गांधी को अपना घर ऑफर किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा- मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं। अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे। राहुल गांधी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और 'वसुधैव कुटुम्बकम' की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है।