Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, जरूरी कदम उठा रही है सरकार

image

Mar 31, 2023

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली में कोरोना के 932 सक्रिय मामले हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सावधान रहना जरूरी है।

सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर कहा है कि इंफ्लूएंजा या फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। अस्पताल के अंदर भी मास्क पहनें। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में कहा कि मॉक ड्रिल को लेकर गाइडलाइंस केंद्र सरकार की ओर से आई है, लेकिन मॉक ड्रिल दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहले ही करा चुकी है.

विभाग निगरानी कर रहा है
स्वास्थ्य विभाग रोजाना स्थिति पर नजर रखे हुए है। अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर हम पिछली बार की तरह अस्पताल और आसपास के संसाधनों का उपयोग कर कोविड बेड की संख्या हजारों तक बढ़ा सकते हैं। अस्पताल इस बार भी कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।