Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः अब पार्कों में प्रवेश के लिए दिखाना होगा आईकार्ड

image

Feb 15, 2018

ग्वालियर। शहर के पार्कों में अब प्रवेश के लिए अब संबंधित व्यक्ति को अपना आई कार्ड दिखाना जरूरी होगा। पार्कों मे होने वाली तोड़फोड़ और असमाजिक घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है।

तकरीबन 50 से ज्यादा पार्क शहर में...

शहर में नगर निगम द्वारा संचालित छोटे बड़े तकरीबन 50 से ज्यादा पार्क हैं, जिनका रखरखाव नगर निगम द्वारा किया जाता है। इन पार्कों में सुबह-शाम बच्चे बुजुर्ग और परिवार के साथ लोग आते हैं, लेकिन इस बीच पार्कों में कुछ असमाजिक तत्व भी आ जाते हैं, जो पार्कों में नशा करने के साथ साथ पार्कों मे तोड़फोड़ भी करते हैं, जिससे पार्क में आने वाले अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्कों के प्रवेश द्वार पर रहेंगे तैनात....

लिहाजा अब नगर निगम के कर्मचारी पार्कों के प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे, जो हर आने जाने वाले से उसका आईकार्ड चेक करेंगे ताकी अगर किसी ने भी पार्क मे कुछ गलत गतिविधियां की तो उसकी पहचान कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकेगी।

इनका कहना है...

नगर निगम कमिश्नर का कहना है, कि कई बार पार्कों में स्कूली बच्चे और बच्चियां भी स्कूल जाने की बजाए आकर बैठ जाते हैं, उन पर भी निगाह रखी जा सकेगी और इस तरह के बच्चे बच्चियों के परिजनों को इस बात से अवगत कराया जा सकेगा।

दूसरे शहर के लोगों को हो सकती है परेशानी...

भले ही नगर निगम अधिकारी यह जरूर कह रहे हैं, कि जो लोग सुबह शाम पार्कों में रोज घूमने के लिए आते हैं, उन्हें इस परिधी से दूर रखा जाएगा, लेकिन उन लोगों के साथ समस्या खड़ी हो सकती है, जो दूसरे शहर से ग्वालियर आते हैं, और कुछ समय बिताने के लिए पार्कों मे बैठ जाते हैं, ऐसे मे अगर उनके पास आईकार्ड नहीं होगा तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।