Jun 10, 2021
मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का कहर कम हो चला है और इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। लोग तेजी से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। अब हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुरा परिसर में बनाए गए वैक्सीन सेंटर पर एक नर्स ने मोबाइल पर बात करते-करते 28 वर्षीय महिला को वक्सीन के दो डोज लगा दिए।
नर्स तीसरी बार भी लगाने वाली थी वैक्सीन
केवल यही नहीं बल्कि वह महिला को तीसरी वैक्सीन भी लगाने वाली थी लेकिन महिला ने उसे रोक दिया। वहीँ दूसरी तरफ अब नर्स का कहना है कि उसने केवल एक ही वैक्सीन लगाई है। इस मामले में (भिण्ड) विक्रमपुरा निवासी प्रियंका पत्नी अनूप शाक्य का कहना है कि, ''सुबह वह वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी ननद को साथ ले गई थी। वहां पर एक नर्स ने एक वैक्सीन की जगह दो लगा दी। और अगर वह नर्स को नहीं रोकती तो उसने तीसरा वैक्सीन भी उसे लगाने के लिए इंजेक्शन में भर लिया था।'' वहीँ दूसरी तरफ इस मामले के बारे में नर्स का कहना है उसने केवल एक ही वैकसीन लगाई है। इस मामले में प्रियंका व उसकी ननद ने बयान देते हुए कहा कि ''उसे एक-एक मिनट के अंतर से दो वैक्सीन लगा दिए गए। उसे कोविशील्ड लगाया गया है जिसका उसे प्रमाण पत्र भी दिया गया है।''