Loading...
अभी-अभी:

बेलेश्वर महादेव मंदिर गिराने का विरोध तेज, सरकार बोली- फिर बना देंगे

image

Apr 7, 2023

इंदौर. रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी धंसने के बाद प्रशासन द्वारा मंदिर ढहाने को लेकर बढ़ते विरोध के बीच आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने बावड़ी को भर दिया। कॉलोनीवासियों से सामंजस्य बनाकर फिर से मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुओं बावड़ियों को भरना उपाय नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय का सुझाव उत्तम है कि जलस्त्रोतों के रूप में उपयोग हो। दरअसल आज सुबह इंदौर में इस इलाके के लोग मंदिर ढहाने के विरोध में रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे थे,

इस मामले में कई दुकानें भी आज बंद हैं। बताया जाता है कि सुबह रहवासी बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट तक पहुंचे तथा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सभी ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इलाके के बाजार भी बंद रखे गये। रामनवमी पर हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए थे। सभी रहवासी और व्यवसायी इकट्ठा होकर प्रदर्शन में शामिल हुए और जूनी इंदौर ब्रिज से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां वे सभी रहवासी कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गए। कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी को परिसर में बुला लिया।