Loading...
अभी-अभी:

रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराया विमान, पायलट की मौत, ट्रेनी गंभीर

image

Jan 6, 2023

रीवा. मप्र के रीवा में बीती देर रात एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। हादसा करीब बारह बजे का है। यह प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है।

उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी ट्रेनिंग देती है। यह प्लेन हॉल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी का था। रात को पायलट कैप्टन विमल कुमार पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए वहीं इस घटना के बाद प्लेन का परखच्चे उड़ गये।

सम्मेद शिखर के लिए एक और जैन मुनि ने प्राण त्यागे

जयपुर. जैन तीर्थस्थल सम्मेद शिखर के लिए एक और जैन मुनि ने अपने प्राण त्याग दिए । गुरुवार देर रात 1 बजे मुनि समर्थ सागर का निधन हो गया। चार दिन में ये दूसरे संत हैं, जिन्होंने अपनी देह त्याग दी। आज सुबह जैसे ही संत के देह छोडने की जानकारी मिली बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग मंदिर पहुंचने लगे।

हालांकि कल ही शाम सरकार ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थलों की सूची से हटाने की जैन समुदाय की मांग मान ली थी। संत की डोल यात्रा संघीजी मंदिर से विद्याधर नगर तक निकाली गई। जयपुर के सांगानेर स्थित संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर में समर्थसागर जी तीन दिन से आमरण अनशन कर रहे थे। इससे पहले सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में इसी मंदिर में जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने 3 जनवरी को प्राण त्यागे थे।