Loading...
अभी-अभी:

 2047 के विकसित भारत के मोदी-विजन पर भोपाल में मंथन

image

Jan 6, 2023

अब वॉटर विजन पार्क, वृक्ष वीर व वीरांगना चुनेगी सरकार

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां जल सम्मेलन में आए केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मंत्रियों व अन्य प्रतिभागियों के साथ आज सुबह श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि जल सम्मेलन की स्मृति को बनाए रखने व संकल्प सिध्दी के लिए इसका नाम 'वाटर विजन पार्क' किया जाएगा। आज मंत्रियों ने यहां कचनार, हरसिंगार और आम के साथ ही अन्य कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने कलेक्टर को इस उद्यान में आज हुए पौधरोपण में शामिल हुए जल सम्मेलन के प्रतिभागी केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यों के मंत्रियों के उल्लेख के साथ जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प के अंतर्गत देश में पहली बार पानी के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन भोपाल में हुआ है। इस सम्मेलन में पानी की निर्बाध आपूर्ति पर गहन मंत्रणा हुई है। पौधरोपण में केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के अलावा झारखंड, असम, उत्तरप्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक पंजाब, मणिपुर के जलशक्ति मंत्री शामिल रहे।

अब इंदौर में सरकार का बड़ा इवेंट

उधर इंदौर में होने वाले 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 2 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता व प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां कहा कि इसके लिए 3800 से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं। वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार करने के साथ ही उनके सत्कार के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमानों में मन में इंदौर की यादें बस रहें इसके लिये खास तरह से तैयार किए गए उपहार दिए जाएंगे। प्रदेश की संस्कृति इन उपहारों के रूप में दुनिया के 70 देशों तक पहुंचेगी। इनमें देवास के बांस से बने बाक्स और उसमें रखा जूट सिल्क का अंगवस्त्र खास होगा। इसके अलावा आर्गेनिक गुड़ पाउडर, समिट की जानकारी का फोल्डर, मुख्यमंत्री का .पौधारोपण अभियान और इंदौर की स्वच्छता की | कहानी कहता प्रपत्र रखा जाएगा। यह सभी वस्तुएं जूट से तैयार किए गए बैग में सलीके से रखकर मेहमानों को दी जाएंगी। ज्ञात हो कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अंतिम दौर में है।

सबसे ज्यादा पानी स्टोर करेगा मप्र

जल सम्मेलन में जारी मंथन और मप्र की कार्ययोजना के मुताबिक अगले कुछ सालों में भारत का सबसे ज्यादा सतही जल स्टोर करने वाला राज्य मप्र बन सकता है। जल संसाधन विभाग का दावा है कि इसके लिये बीते दो साल में जल संरक्षण से जुड़े 126 नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, इनमें 4 वृहद्, 10 मध्यम और 112 लघु सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। सभी प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 हजार 700 करोड़ रुपए है। परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी तो इनसे 3.34 लाख हेक्टेयर जमीन में नई सिंचाई क्षमता विकसित हो जाएगी।