Jul 21, 2022
बुरहानपुर
पुलिस विभाग की अतिक्रमण के विरुद्ध गांधीगिरी
बुरहानपुर मे सडको पर लगातार फैलते अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाने से पहले पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी,यातायात सुबेदार ने दुकान संचालकों को हाथ जोडकर अतिक्रमण नही करने की अपील की।
शहर के मुख्य मागोँ पर आटोपार्ट संचालको द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर बुरहानपुर पुलिस द्वारा सख्ती करने से पहले गांधीगिरी कर समझाईश देना शहर मे चचाँ की विषय बन रहा है।शहर के स्थानीय शनवारा और बस स्टेंड क्षेत्र मे दुकान संचालको को ट्रेफिक सुबेदार हेमंत पाटीदार ने हाथ जोडकर समझाईश देकर दुकानों के सामने अतिक्रमण नही करने की बात कही,वही कुछ दुकानों पर अमानक स्तर की नंबर प्लेट बनने के चलते दुकानदार को ऐसी नंबर प्लेट नही बनाने की समझाईश भी दी।ट्रेफिक सुबेदार ने बताया की दुकान संचालकों द्वारा दुकानों के सामने ही गाडियों के रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था जिससे यातायात बाधित हो रहा था,आज दुकान संचालकों को गांधीगिरी के माध्यम से समझाईश दी है यदी वह सुधार नही करते है तो चालानी कायँवाही की जाएगी।पुलिस द्वारा दुकानदारों पर सीधे कायँवाही नही कर गांधीगिरी कर समझाईश देना शहर मे चचाँ का विषय बन रहा है।








