Sep 10, 2020
दमोह। जिले में इस समय खाकी वर्दी सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले 20 दिनों के भीतर खाकी वर्दी धारियों पर दो महिलाओं के साथ बलात्कार किए जाने के मामले दर्ज हुए थे। एक मामला कोतवाली में और एक मामला हटा थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद एक और खाकी वर्दीधारी का अमानवीयता से भरा चेहरा सामने आया है।
दरअसल 9 सितंबर को जिला अस्पताल के हॉल में एक शराबी जाकर हंगामा कर रहा था। जिसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा अस्पताल पुलिस चौकी में की गई। बाद में अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक शैलेंद्र सिंह अंदर पहुंचा और उसने बाल पकड़कर घसीटते हुए उस व्यक्ति को जिला अस्पताल से बाहर कर दिया। शराबी ने हंगामा किया तो उसे बाहर निकालना अच्छी बात थी। लेकिन खाकी वर्दीधारी का बाल पकड़कर उस व्यक्ति को घसीटते हुए ले जाना अमानवीयता का परिचय दे रहा था। जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने बाद में विरोध भी किया लेकिन वह खाकी वर्दीधारी के सामने अधिक समय नहीं टिक सके। घटना की जानकारी लगने के बाद एडिशनल एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए और वायरल वीडियो देखते ही आरक्षक शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।







