Apr 7, 2023
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में भेड़ों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है... पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है... जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं... आपको बता दें कि चार बदमाशों ने रात में एक कार से 27 भेड़ों की लूट की थी... जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी... पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं... पुलिस ने आरोपी से पांच भेंड़ बरामद कर लिया है...
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में हुई भेड़ो की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अमोला थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों ने रात के समय एक कार से भेड़ो की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
फरियादी ने इसकी शिकायत अमोला थाने पर दर्ज कराई थी। अमोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से 1 आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 6 आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूटी गई भेड़ों के 27 नगो में से 5 को बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी के पास से एक मारुति कार्य को भी जब किया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी।