Apr 7, 2023
भिंड की मेहगांव थाना पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है....पुलिस ने बछरोली के सर्वेंद्र के पास से मोबाइल भी बरामद किया है... पुलिस में लड़की ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी...जिसमें शिकायत की गई थी कि गांव के एक लड़के ने छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बनाया....लड़की के घर वालों के विरोध करने पर हाथापाई भी की गई....जिसके बाद युवक ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर लिया...
आरोपी द्वारा हाथापाई की गई और सोशल साईड पर वीडियो वायरल कर दिया गया इस पर अमायन थाने मे धारा 354,354 (क) (ख)(ग) ,341,506,509 भादवि और 66 (E) IT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी का रिमांड प्राप्त कर आरोपी के कब्जे से जिस मोबाइल से लड़की का वीडियो बनाया गया था जप्त किया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।