Aug 25, 2016
भोपाल। जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की झांकी से सुसज्जित जुलूस निकाला गया। जिसमें नृत्य और 21 जगहों पर लगाई गई मटकी आकर्षण का केन्द्र रहा। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस का समापन भवानी चौक पर हुआ.. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर समूचे देश में उल्लास है।
देवालयों-मंदिरों को आकर्षक तौर पर सजाया गया है। मंदिरों में प्रातः आरती के बाद पट बंद कर दिए गए हैं। जो रात्रि 12 बजे ही खुलेंगे। मंदिरों में तोरणद्वार, आकर्षक रोशनी, केले के पत्ते से बने द्वार और कई तरीकों से सजाया गया है। इसके साथ ही आकर्षक जुलूस भी शहर में निकाले गए। भोपाल के चौक बाजार इलाके में आज गुरुवार को धूमधाम से जन्माष्टमी का जुलूस निकाला गया..जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए। कोई कृष्ण और राधा के रूप में दिखा तो कोई गोपियां और ग्वाला के भेस में। मार्ग में लगी 21 मटकियों को फोड़ते हुए ग्वाले भावानी चौक पहुंचे जहां इस यात्रा का समापन हुआ।
जुलूस के दौरान ढोल नगाड़ों पर जमकर नृत्य भी किया गया। आयोजकों ने बताया कि मथुरा की तर्ज पर ये शोभायात्रा निकाली गई है.. जन्माष्टमी के पर्व में किसी तरह की अप्रीय घटना न हो इसे देखते हुए पुलिस महकमा भी सतर्कता बरत रहा है और जगह – जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।