Dec 7, 2025
रेलवे का नया सख्त नियम : बागेश्वर धाम की वजह से अब चेन पुलिंग पर मिनट के हिसाब से भारी जुर्माना
बागेश्वर धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बार-बार ट्रेन की चेन पुलिंग करने की घटनाएं बढ़ने से भारतीय रेलवे ने सख्त कदम उठाया है। बिना वैध कारण चेन खींचने पर अब सिर्फ जुर्माना ही नहीं, ट्रेन के रुकने के हर मिनट का 8,000 रुपये डिटेंशन चार्ज भी देना होगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।
बागेश्वर धाम के कारण बढ़ी समस्या
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के प्रति लोगों की आस्था के चलते यहां आने-जाने वाली ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। खासकर दुरियागंज रेलवे स्टेशन के आसपास श्रद्धालु ट्रेन रोककर उतरने की कोशिश करते हैं, क्योंकि कई ट्रेनों का यहां स्टॉपेज नहीं है। इससे एक तरफ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, तो दूसरी तरफ रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
मिनट के हिसाब से जुर्माना, लाखों तक जा सकती है राशि
रेलवे अधिनियम 1989 की धारा-141 के तहत अब हर मिनट ठहराव पर 8,000 रुपये डिटेंशन चार्ज वसूला जाएगा। इसके अलावा 1,000 रुपये का बेसिक जुर्माना अलग से लगेगा। उदाहरण के लिए अगर ट्रेन 5 मिनट रुकी तो कुल जुर्माना 41,000 रुपये तक हो सकता है। अगर एक ही चेन पुलिंग से दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित हुईं तो राशि 1 लाख रुपये या उससे अधिक तक पहुंच सकती है।
सबसे ज्यादा प्रभावित दुरियागंज स्टेशन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार दुरियागंज स्टेशन पर सबसे ज्यादा चेन पुलिंग की शिकायतें आ रही हैं। बागेश्वर धाम जाने वाली लगभग हर दूसरी ट्रेन में कोई न कोई यात्री चेन खींच देता है। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है बल्कि पूरी रेल लाइन की चेन ऑफ मूवमेंट बिगड़ जाती है।
जागरूकता अभियान भी तेज
रेलवे ने सिर्फ सजा का प्रावधान ही नहीं किया, बल्कि जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर पोस्टर लगाए गए हैं, लगातार अनाउंसमेंट हो रही है और आरपीएफ-जीआरपी की टीम लगातार निगरानी कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि जुर्माने की सख्ती और जागरूकता से जल्द ही चेन पुलिंग की घटनाएं कम हो जाएंगी।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि बिना आपात स्थिति के चेन पुलिंग न करें। यह न सिर्फ कानूनी अपराध है बल्कि अब आर्थिक रूप से भी बहुत भारी पड़ेगा। सुरक्षित और समय पर यात्रा के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।







