Dec 2, 2025
रीवा: युवक को बंधक बनाकर 5 लोगों ने बेल्ट से पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल
रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डीही गांव में पांच लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पूरी मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और पीड़ित की तलाश कर रही है।
वीडियो में दिखी हैवानियत
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को हाथ बांधकर खड़ा किया गया है। चार-पांच लोग उसे घेरकर लगातार बेल्ट से वार कर रहे हैं। पीड़ित बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन हमलावर नहीं रुकते। वह जमीन पर गिर जाता है और बचाव के लिए हाथ-पैर चलाता है, पर कोई मदद को नहीं आता। आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।
पुराना विवाद बना वजह
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित युवक और आरोपियों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। उसी पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। पुलिस का मानना है कि मारपीट के पीछे आपसी दुश्मनी मुख्य कारण है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वीडियो सामने आते ही गोविंदगढ़ पुलिस हरकत में आई। टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पीड़ित युवक की लोकेशन खोजी जा रही है ताकि उसका बयान दर्ज कर FIR दर्ज की जा सके। वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिससे घटना का सटीक समय, स्थान और प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके। थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







