Loading...
अभी-अभी:

नए गणवेश में आरएसएस, हाफ पैंट की जगह अब से फुल पैंट

image

Oct 11, 2016

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) अब नए गणवेश में नजर आएगा। संघ सेवकों ने हाफ पैंट की जगह अब फुल पैंट को अपना लिया है। अपने स्थापना दिवस पर कई प्रदेशों में आज आरएसएस अपने नए वेश में नजर आई। विजयदशमी और अपने स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संघ सेवक अब से नए गणवेश में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर 1925 में केशव बलिराम हेगड़ेवार ने नागपुर में आरएसएस की स्थापना की थी।

अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम विजयदशमी के मौके पर हथियारों की पूजा की। इसके बाद उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर देहरादून के हिंदू नेशनल इंटर कालेज, गुरु नानक इंटर कालेज व नेहरू कालोनी में पद संचलन किया गया।