Loading...
अभी-अभी:

टीवी देख रहे मासूमों को बड़े पापा ने मौत के घाट उतारा

image

Oct 11, 2016

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाने के अहमदपुर गांव में दो मासूम बच्चों की उन्हीं के बड़े पापा ने हत्या कर दी। आरोपी श्रीराम भारद्वाज ने टंगीया से वार कर बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। मृत बच्चों का नाम चुणामणी(5) व कुनाल(3) है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचकर बलौदाबाजार क्राईमब्रांच सहित 4 पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के समय घर पर दोनों बच्चे अकेले थे। श्रीराम को हत्या कर घर से जाते बच्चों की बुआ ने देखा। उसके हाथ मे टंगीया था जो खून से सना हुआ था। वहीं घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों आरोपी की फांसी की मांग कर रहे हैं।