Sep 8, 2020
ग्वालियर। बीजेपी नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस मे ज्वाइन होने के साथ ही ग्वालियर मे उनका विरोध शुरु हो गया है। आज दोपहर कुछ दलित समाज के लोग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनका कहना था कि जो 2 अप्रैल को दंगे हुए थे उसका मुख्य आरोपी राजा चौहान सतीश सिकरवार का मित्र है ऐसे मे पार्टी सतीश को अपने साथ लाकर दलित विरोधी काम कर रही है लिहाजा हम इसका विरोध करते है।
इस मामले मे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने हंगामा कर रहे महिलाओ लोगो समझाया। देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि ये लोग इस बात की विरोध कर रहे है कि सतीश को प्रत्याशी न बनाया जाए।माना जा रहा है कि इस हंगामे के पीछे उन लोगो का हाथ है जो ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकिट की दावेदारी मे थे लेकिन सतीश के कांग्रेस मे आ जाने के बाद उनका लग रहा है कि उनका पत्ता साफ हो गया है।







