Feb 15, 2023
मध्य प्रदेश के भोपाल जहां बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती लगातार राज्य में नई नीति लाने की बात कह रही हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में नई शराब नीति पर शिकंजा कसता जा रहा है। जिसमें शराब की दुकानें बंद करने की चर्चा शुरू हो गई है। इसके अलावा देशी शराब के दाम बढ़ सकते हैं, वहीं शराब लाइसेंस नियमों में भी बदलाव की संभावना है.
यह सीमा बढ़ाई जा सकती है। कच्चे माल को लेकर सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। जिसके चलते जनवरी में ही पॉलिसी की घोषणा कर दी जाती है। टेंडर और अन्य प्रक्रियाओं में एक महीने तक का समय लग जाता है, लेकिन इस बार नीति अटकी हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्तर से भी दो बार चर्चा हो चुकी है.
सबसे बड़ी परेशानी बाड़े को बंद करना है। इसे लेकर नए नियम लाए जा सकते हैं, जिसमें सख्ती बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बार के लाइसेंस और देशी शराब के दाम में भी बदलाव संभव है। अब कच्चे माल की हैंडलिंग का पूरा रिकॉर्ड पेश करना होगा। इसमें मंथली मॉनिटरिंग सिस्टम भी पेश किया जा सकता है।
इस बार नीति में गंभीर आपत्ति वाले स्थानों से दुकान स्थानांतरित करने की सुविधा भी शामिल हो सकती है। यह नियम खासतौर पर धार्मिक स्थलों और स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों के लिए लाया जा सकता है। इसमें वे दुकानें भी नहीं हटेंगी जिन्हें पिछले साल विदेशी सामान बेचने की इजाजत दी गई थी।








