Feb 15, 2023
अशोक शर्मा
जान पर भारी लापरवाही
नए झूला पुल का रोप टूटने से टला बड़ा हादसा
पुल का बैलेंस बनाने वाला टूटा रोप
अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण
1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से टूटा पुल
अधिक भीड़ का दबाव होने के चलते हुआ हादसा
ओकारेश्वर के ब्रम्हपुरी स्थित नए झूला पुल का रोप का तार टूट जाने के कारण पुल पर अफरा-तफरी मच गई, बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि रोप का तार टूटने के बाद ज्योतिर्लिंग मंदिर जाने का रास्ता डाइवर्ट कर दिया गया और श्रद्धालुओं को पुल से निकलने से रोका जा रहा. एनएसडीसी के महाप्रबंधक अशोक पाटीदार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण पुल पर अधिक भीड़ का दबाव होने के कारण ये हादसा हुआ.
नयागांव फोरलेन पर रतलाम के पास आज भीषण सड़क हादसा
रतलाम फोरलेन पर फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें सवारियों से भरी बस जो भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी एक खड़े हुए ट्राली में जा घुसी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए। जिन्हें रतलाम जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया है। घटना सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है। पूरी घटना नयागांव लेवल फोरलन पर हुई जहां पर सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक खड़े हुए ट्राले में यात्री बस जा घुसी यह बस सवारियों को लेकर भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी
जैसे यह हादसा हुआ ग्रामीण लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे तथा बिल पर पुलिस की सहायता से घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह बस के ड्राइवर थे। घायलों का इलाज रतलाम जिला चिकित्सालय में जारी है सभी की स्थिति नॉर्मल है बस महाराष्ट्र के पुणे से होती हुई राजस्थान भीलवाड़ा की ओर जा रही थी।
बताया जाता है कि ट्रक में सोयाबीन भरा हुआ था तथा यह भंवर बंगले के पास खड़ा हुआ था। दुर्घटना के पश्चात यातायात बाधित हो गया था जिसे हटवा कर पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। मृतकों के नाम साबिर पिता युसूफ उम्र 50 वर्ष तथा अब्दुल रहमान है यह दोनों बस के ड्राइवर थे।








