Loading...
अभी-अभी:

स्वसहायता समूह कर रहा है प्रसाद विक्रय से अच्छा लाभ प्राप्त,पंचायत मंत्री ने की सराहना

image

Dec 13, 2022

बुदनी। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बुदनी प्रवास के दौरान सलकनपुर स्थित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम मालिवाया  विकासखंड बुदनी जिला सीहोर में एकता संकुल संघ द्वारा संचालित सलकनपुर मंदिर प्रसाद केंद्र का भ्रमण  किया।

इस दौरान सलकनपुर मंदिर प्रसाद निर्माण कार्य देखा जिसमें स्व सहायता समूह की 23 महिलाये संलग्न है, प्रदेश में पहली बार किसी मंदिर में प्रसाद बनाने व विक्रय का कार्य स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है जहां लगभग 40 लाख रूपये के प्रसाद का विक्रय किया है जिससे 8 लाख रूपये का लाभ समूह को प्राप्त हुआ है।

परिसर में संचालित फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट का भी भ्रमण किया गया जिसमें तुअर,चना दाल, बेसन प्रोसेसिंग,पैकिंग कर बिक्री का कार्य किया जा रहा है। परिसर में मंदिर प्रसाद,फूड प्रोसेसिंग केंद्र में  संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वसहायता समूह से जुड़ी लाखों महिलाएँ नित प्रतिदिन सफलता के आयाम बना रहीं है एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

भोपाल में निगमकर्मियों की हड़ताल स्थगित, काम पर लौटे कर्मचारी

राजधानी भोपाल में निगमकर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है और वे काम पर लौट आए हैं। हड़ताल के कारण कई इलाकों से सुबह कचरा नहीं उठा और घर-घर वाहन भी नहीं पहुंचे। इस वजह से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। आयुक्त ने छह सूत्री मांगों पर आश्वासन दिया है। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया।

भोपाल-रायसेन और इंदौर में बारिश

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मंडास के प्रभाव के कारण मध्य प्रदेश में सीजन की दूसरी बारिश हुई। भोपाल में आज सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर भी प्रभावित रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 7 संभाग बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में आज हल्की बारिश हो सकती है।